छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में फैला कोरोना, आज मिले इतने नए मरीज…

छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में फैला कोरोना, आज मिले इतने नए मरीज : Corona spread in 17 districts of Chhattisgarh, 59 new patients found today...

  •  
  • Publish Date - April 6, 2023 / 08:20 AM IST,
    Updated On - April 6, 2023 / 08:20 AM IST

2380 new corona cases were found in the last 24 hours

रायपुर ।  chhattisgarh me corona positive kitne hai राज्य में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 59 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इस बीच 1 हजार 710 सैंपलों की जांच भी हुई। पिछले 14 दिनों में छत्तीसगढ़ के 28 में से 17 जिलों में कोरोना धीरे धीरे पैर पसार रहा है। 23 मार्च से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। प्रेदश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 238 हो गई है।

यह भी पढ़े :  अब कर्मचारियों से पूछने के बाद ही कटेगा TDS, वित्त मंत्री के ऐलान के बाद आयकर व‍िभाग ने जारी किया आदेश 

chhattisgarh me corona positive kitne hai भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। 05 अप्रैल 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 23,091 के आसपास बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 21,179 थी, जबकि 03 अप्रैल को इनकी संख्या 20,219 दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़े :  ‘हनुमान जयंती’ के मौके पर आदिपुरुष के मेकर्स ने रिलीज किया ‘पवनपुत्र हनुमान’ का पोस्टर…