राजधानी रायपुर में खुलेआम Kiss करने लगे गे कपल, सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा वीडियो
राजधानी रायपुर में खुलेआम Kiss करने लगे गे कपल, सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा वीडियो: Couple started kissing openly, video went viral on social
रायपुर। Gay Couple started kissing openly : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा रहा है। बहुत से लोग इसे अश्लील बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
गे कपल ने किया एक-दूसरे को kiss
दरअसल इस वायरल वीडियो में देखा दिखाई दे रहा है कि एक लड़का बीच सड़क में सरेआम दूसरे लड़के को लिप किस (Lip Kiss) कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को राजधानी रायपुर में प्राइड मार्च निकाला गया। इस प्राइड मार्च में देश के LGBTQ समुदाय के लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान एक गे कपल ने रायपुर के तेलीबांधा तालाब के किनारे सड़क पर खुले आम एक दूसरे के किस किया। लिप लॉक किस करते इन गे कपल को देख आस-पास मौजूद लाेग सीटियां बजा रहे थे और एंजॉय कर रहे थे।
लोगों के बीच छिड़ी बहस
वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शहर के लोगों के बीच बहस छिड़ गई।

Facebook



