Couple Romance in Bike Video: बाइक की टंकी पर उल्टे बैठकर रोमांस कर रहा था कपल, वीडियो वायरल होने के बार पुलिस ने लिया एक्शन
Couple romance in bike viral: बता दें कि कल रात बाइक की टंकी पर उल्टे बैठकर एक कपल सेंट्रल एवेन्यू की सड़क पर रोमांस करते नजर आ रहा था। किसी ने इनका वीडियो वायरल कर दिया और वह वीडियो पुलिस तक जा पहुंचा। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
Couple romance in bike viral
Couple romance in bike viral: भिलाई। भिलाई में एक बार फिर बाइक पर रोमांस करते हुए कपल का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया। वायरल वीडियो में जिस बाइक पर युवक और युवती सवार थे। उसके नंबर के आधार पर खोज की गई और आज शाम पेरेंट्स को बुलाकर ट्रैफिक पुलिस ने 4 हजार रुपये का चालन भी काट दिया।
बता दें कि कल रात बाइक की टंकी पर उल्टे बैठकर एक कपल सेंट्रल एवेन्यू की सड़क पर रोमांस करते नजर आ रहा था। किसी ने इनका वीडियो वायरल कर दिया और वह वीडियो पुलिस तक जा पहुंचा। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने लड़के और लड़की के साथ उनके पेरेंट्स को भी थाने बुलाया और फटकार लगाई ।

Facebook



