अरनपुर ब्लास्ट में शामिल 8 नक्सलियों की फिर हुई गिरफ्तारी, 3 नाबालिग समेत अब तक 17 गिरफ्तार
8 Naxalites involved in Aranpur blast arrested: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के अरनपुर ब्लास्ट मामले में इसके पहले 9 मई को भी पुलिस ने दो नक्सलियों की गिरफ्तारी की थी। इस मामले में सात नक्सली पहले गिरफ्तार किए गए थे
8 Naxalites arrested दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में बीते दिनों हुए अरनपुर ब्लास्ट में शामिल 8 नक्सली फिर से गिरफ्तार किए गए हैं। इस मामले में अब तक 3 नाबालिग समेत 17 नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि 26 अप्रैल को नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था जिसमें 10 डीआरजी के जवानों समेत 11 लोग शहीद हुए थे।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के अरनपुर ब्लास्ट मामले में इसके पहले 9 मई को भी पुलिस ने दो नक्सलियों की गिरफ्तारी की थी। इस मामले में सात नक्सली पहले गिरफ्तार किए गए थे, जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल थे। पुलिस ने अरनपुर ब्लास्ट मामले में अब तक कुल 17 नक्सलियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि अरनपुर ब्लास्ट में दस डीआरजी के जवान व एक ड्राइवर बलिदान हो गए थे।
इसके पहले आरोपियों से पूछताछ करने एवं उस क्षेत्र में गस्त सर्च करने पर घटना में शामिल 2 अन्य नक्सली सुक्का ताती पिता स्व सोमडू ताती, निवासी पेड़का व पांडू ताती पिता जोगा ताती निवासी अचेली पटेलपारा के रूप में शिनाख्त हुई थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। ये दोनों नक्सली प्रतिबंधित सीपीआई नक्सली संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगीर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। अब तक इस घटना में शामिल कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त नक्सली एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही हैं।
read more: दिग्गज खिलाड़ी ने मोहसिन खान के बारे में ये क्या कह दिया, सुनकर नहीं होगा यकीन…

Facebook



