Dantewada Liquor Scam/Image Sourec: IBC24
दंतेवाड़ा: Dantewada Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेली शराब दुकान में करोड़ों रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है। अधिकारियों के अनुसार इस मामले में 1 करोड़ से अधिक रुपए की अनियमितता हुई है।
Dantewada Liquor Scam: जांच अधिकारियों ने मुख्य विक्रयकर्ता समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। हालांकि अफसर इस मामले की विस्तृत जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। पुलिस और संबंधित विभाग मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आगे की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।