फांसी पर झूलता मिला दो मासूम बच्चों समेत महिला का शव, आत्महत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर बासनवाही-मुसुरपुट्टा में आज एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई। घटना देखकर ऐसा लगता है कि महिला ने अपने दो बच्चों को फांसी पर लटकाकर खुद भी आत्महत्या कर ली है। मृतका और दो बच्चों का शव घर में ही फांसी पर झूलता मिला है।
woman two children found hanging
कांकेर। woman and two children Suicide : जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर बासनवाही-मुसुरपुट्टा में आज एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई। घटना देखकर ऐसा लगता है कि महिला ने अपने दो बच्चों को फांसी पर लटकाकर खुद भी आत्महत्या कर ली है। मृतका और दो बच्चों का शव घर में ही फांसी पर झूलता मिला है।
read more:दिग्गज एक्टर का हार्टअटैक से निधन, हिंदी और मराठी सिनेमा में शोक की लहर, अंतिम दर्शन को पहुंचे सेलेब्स
घटना दुधावा चौकी के मुसुरपुट्टा गांव की है दोपहर तीनों का शव घर के म्यार से फांसी के फंदे में झूलते मिला है। बताया जा रहा है जब मृतका का पति चेतन ध्रुव खेत से काम करके घर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। किसी अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़ कर अंदर देखा तो पत्नी थानेशावरी 28 वर्ष और 3 साल की बेटी देविका और 11 महीने के बेटे भुनेश्वर के शव फांसी के फंदे में झूलता पाया।
read more:गांधी विचार संगोष्ठी में शामिल हुए राहुल गांधी, बोले- महात्मा गांधी मेरे लिए व्यक्ति नहीं तपस्वी थे..सच्चाई के रास्ते से भटके नहीं’
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शव को नीचे उतारा और पुलिस को खबर दी। दुधावा पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। अभी तक आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। पर महिला और 2 मासूमों के शव देखकर सभी सकते में है।

Facebook



