Deepak Baij News: पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाइल गायब, NSUI की बैठक दौरान हुई गुम, पूरे राजीव भवन में मची हलचल
Deepak Baij News: पीसीसीचीफ दीपक बैज का मोबाइल गायब, एनएसयूआई की बैठक दौरान हुई गुम, पूरे राजीव भवन में मची हलचल
Deepak Baij News | Photo Credit: IBC24
- पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाइल गायब
- राजीव भवन के अंदर मची अफरातफरी
- हर कोने में तलाशी जारी
रायपुर: Deepak Baij News राजीव भवन में एनएसयूआई की बैठक के दौरान एक अजीब वाकया हो गया। यहां पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाइल फोन अचानक गायब हो गया। जिसे पूरे राजीव भवन में अफरातफरी मच गई। जैसे ही मोबाइल गुम होने की खबर फैली भवन के अंदर हलचल मच गई।
Deepak Baij News दरअसल, पीसीसी चीफ दीपक बैज आज रविवार को एनएसयूआई की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके मोबाइल गायब होने की खबर मिली। देखते ही देखते पूरे भवन में हलचल हो गई। माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया। भवन के भीतर खोजबीन जारी है। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि उनका मोबाइल आखिर चोरी हुआ है या कही रखकर भूल गए हैं। लेकिन इतना जरूर है कि मोबाइल गायब होने से नेताओं के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है।
घटना के बाद पीसीसीचीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। बैज ने कहा कि मोबाइल गुम होने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस मोबाइल की तलाशी कर रही है। मोबाइल में कुछ खास नहीं था। बस कांटेक्स नंबर जाने का गम है।

Facebook



