G20 conference in Jammu-Kashmir
खरोरा : Devar-bhabhi found hanging : राजधानी रायपुर से लगे खरोरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां बीती रात से लापता देवर और भाभी का शव फांसी के फंदे से लटकते हुए मिला है। दोनों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं इसकी सुचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिला डायमंड चैलेंज! जानें किसने बाबा को ललकारा
Devar-bhabhi found hanging : मिली जानकारी के अनुसार, खरोरा थाना क्षेत्र के घिवरा गांव में देवर और भाभी का शव फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिला। शवों को देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सुचना दी। सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खरोरा पुलिस ने दोनों शवनों का पंचनामा कर पोस्टंमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जानकारी मिली है कि देवर-भाभी दोनों ही बीती रात से घर से लापता थे।