आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे CM बघेल, नंदिनी और अहिवारा में देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

दुर्ग जिले के नंदिनी माईंस पहुंचेंगे। जहां वे दोपहर 12 बजे जन वन वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

  •  
  • Publish Date - September 15, 2021 / 12:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

Cm Bhupesh baghel news today

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम जिले के नंदिनी और अहिवारा में 9 करोड़ रूपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा 11.35 बजे प्रस्थान कर दुर्ग जिले के नंदिनी माईंस पहुंचेंगे। जहां वे दोपहर 12 बजे जन वन वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Read More News:  कलेक्टर साहब ने युवक को हाथ से साफ करवाया थूक, कहा- ऐसे ही साफ करवाऊंगा, अगर करोगे गंदगी

Cm Bhupesh baghel news today : मुख्यमंत्री बघेल इसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा अहिवारा के लिए प्रस्थान करेंगे और 12.45 बजे अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बानबरद पहुंचेंगे। सीएम बघेल अहिवारा के नवीन शासकीय महाविद्यालय ग्राउण्ड बानबरद में 4.60 की लागत से शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन तथा विभिन्न विकास कार्यों की लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Read More News:  मेडिकल कॉलेज में डेड बॉडी का संकट, 1 ही डेड बॉडी से काम चला रहे 180 छात्र

इसके बाद वे दोपहर 1.50 बजे अहिवारा में 1.30 करोड़ की लागत के नवीन विश्राम गृह का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रमों की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूदकुमार करेंगे। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री बघेल नंदिनी और अहिवारा के कार्यक्रम के पश्चात अपरान्ह 2.40 बजे अहिवारा से प्रस्थान कर 3 बजे रायपुर लौट आएंगे।

Read More News: महिला को पेड़ से बांधकर पीटा, दी धमकी, जानिए क्या थी वजह?