BJP government will be formed in Karnataka, BJP state president Arun Saw replied on banning Bajrang Dal
धमतरी। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही है, जिसको लेकर देश भर में सियासी पारा शिखर पर है। हाल ही धमतरी दौरे पर छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन पहुंचे थे, जिन्होने बजरंग दल को लेकर कहा था कि बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान के नाम से दल बनाकर गुंडागर्दी कर रहे हैं।
इसके जवाब में धमतरी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि बजरंग दल देश में धर्मांतरण के खिलाफ काम कर रहे है, रामनवमी का शोभायात्रा निकालते है जैसे कई काम करते है क्या ये गुनाह है। अरूण साव ने कहा कि आरोप लगाने वाले लोगो को जनता जवाब देगी। इसके साथ ही अरूण साव ने कर्नाटक में सरकार बनाने का भी दावा किया। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें