Chhattisgarh me sharab ka naya rate kya hain
धमतरी: नए वित्तीय वर्ष में प्रदेश की साय सरकार की ओर से महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए नया ऐलान किया गया हैं। इसके तहत सरकार ने शराब, रेत और जमीन रजिस्ट्री के शुल्क में इजाफा किया हैं। (Chhattisgarh me sharab ka naya rate kya hain) वही शराब के बड़े दाम पर भाजपा की अपनी दलील हैं। आज धमतरी के प्रवास पर रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश लोकसभा के प्रभारी नितिन नबीन ने कहा हैं कि यह बढ़ोत्तरी राजस्व बढ़ने के उद्देश्य से किया गया हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के नेताओं का तूफानी दौरा शुरू हो चुका है। आज छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन भी इसी चुनावी प्रवास के तहत धमतरी पहुंचे थे। इस दौरान साथ ही बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव मौजूद रहे। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के सिहावा, कुरूद और धमतरी विधानसभा के पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर चुनाव को लेकर योजना बनाई गई, साथ ही चुनाव जीतने भाजपा प्रभारी ने भाजपा नेताओं को मंत्र भी दिए। वही मीडिया से चर्चा के दौरान नितिन नबीन ने कहा कांग्रेस के समय मैच फिक्सिंग होता था। आज भी राहुल सारे भ्रष्टाचारियों को मिलाकर मैच फिक्सिंग कर रहे है ताकि कांग्रेस की सरकार आने पर सभी का भ्रष्टाचार छिप जाये। लेकिन मोदी जी के रहते कोई भी भ्रष्टाचारी नही बचेगा, चाहे विपक्ष कितना भी मैच फिक्सिंग कर ले।
विपक्ष द्वारा बैलेट पेपर से चुनाव की मांग वाले सवाल पर नितिन नबीन ने कहा कि कांग्रेस के समय में बैलेट लूट लिया जाता था और विपक्ष आज अपनी हार को छिपाने ईवीएम का रोना रोते है। कहा, अगर राहुल गांधी को चुनौती देना है तो भाजपा के कामों को चुनौती दे।
Barwani Bus Accident News : भीषण सड़क हादसा! अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक की मौत और 11 यात्री घायल
छत्तीसगढ में शराबों की कीमत में बढ़ोत्तरी को लेकर कहा कि इससे राज्य का राजस्व बढ़ेगा जिससे आने वाले समय में नई योजनाएं शुरू की जा सकेंगी। (Chhattisgarh me sharab ka naya rate kya hain) शराब के मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में पहले शराब कांग्रेस पार्टी वालो के लिए धन उगाही का प्रमुख केन्द्र बन गया था। कांग्रेस ने अपने निजी स्वार्थ के लिए शराब में करीब दो हजार करोड़ रूपये का घोटाला किया था।