ईरान ने होर्मुज जलडमरूमध्य में तेल टैंकर को जब्त किया

ईरान ने होर्मुज जलडमरूमध्य में तेल टैंकर को जब्त किया

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 05:49 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 05:49 PM IST

तेहरान, 26 दिसंबर (एपी) ईरान ने रणनीतिक होर्मुज जलडमरूमध्य से गुजर रहे एक विदेशी तेल टैंकर को जब्त कर लिया। देश के सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ की खबर के अनुसार, न्याय विभाग के प्रांतीय प्रमुख मोजतबा गहरमानी ने बताया कि तेल टैंकर में लगभग 40 लाख लीटर ईंधन तस्करी किया जा रहा था और ‘रिवॉल्यूशनरी गार्ड’ नौसेना बलों ने उस पोत को जब्त कर लिया।

गहरमानी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने टैंकर के चालक दल के 16 सदस्यों को हिरासत में ले लिया, जो सभी विदेशी थे और कहा कि यह कार्रवाई तस्करों के लिए एक बड़ा झटका है।

उन्होंने चालक दल की राष्ट्रीयता या टैंकर के ध्वज का खुलासा नहीं किया।

ईरान समय-समय पर इसी तरह के आरोपों पर क्षेत्र में तेल ले जाने वाले पोत को जब्त करता है। ईरान ने नंवबर में संकरे होर्मुज जलडमरूमध्य से गुजर रहे एक पोत को अवैध खेप ले जाने सहित कई उल्लंघनों के आरोप में जब्त कर लिया था।

एपी यासिर मनीषा

मनीषा