Naxalite Surrender Dhamtari : धमतरी में लाल आतंक को तगड़ा झटका, 47 लाख के इनामी 9 खूंखार नक्सलियों का सरेंडर, इन बड़े चेहरों ने डाले हथियार
धमतरी के मैनपुर डिविजन में सक्रिय 9 नक्सलियों ने पुलिस महानिरीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया है। इनमें 2 महिला और 7 पुरुष शामिल हैं, जिनमें से कुछ पर लाखों रुपये के इनाम थे। सभी नक्सलियों ने हथियार सहित आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया है।
Chhattisgarh Naxali surrender 2026/Image Source : FILE
- धमतरी के मैनपुर डिविजन में 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया
- 2 महिला सहित कुल 9 नक्सलियों के पास भारी इनाम था
- सभी नक्सलियों ने हथियार सहित आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया
धमतरी: लाल आतंक के खिलाफ जारी मुहिम में इस साल की शुरुआत से ही सुरक्षबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में धमतरी में एक बार फिर मैनपुर डिविजन में सक्रिय नौ खूंखार नक्सली पुलिस महानिरीक्षक के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों पर कुल 47 लाख रुपये का इनाम था। सभी ने पुलिस महानिरीक्षक के सामने 5 ऑटोमैटिक हथियार और 1 भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया है।
Mainpur Division Naxals 47 लाख रुपये था इनाम
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी नक्सली लंबे समय से धमतरी, गरियाबंद, नुआपाड़ा डिविजन में सक्रिय थे। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 6 बीजापुर, 1 तेलंगाना, 1 नारायणपुर और 1 सुकमा जिले के निवासी हैं। Naxalite Surrender Dhamtari इन सभी पर कुल मिलाकर 47 लाख रुपये का इनाम था। सभी ने नक्सलवाद की राह छोड़कर मुख्यधारा में वापस लौटने का फैसला करते हुए 5 ऑटोमैटिक हथियार और 1 भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया है।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में
- ज्योति उर्फ रेखा – 8 लाख
- उषा उर्फ बल्मा – 8 लाख
- रीना – 5 लाख
- रोनी उर्फ उमा – 5 लाख
- निरंजन – 5 लाख
- सिंधु – 5 लाख
- अमिला उर्फ सन्नी – 5 लाख
- लक्ष्मी उर्फ आरती
- उषा
लाल आतंक गिन रहा अंतिम सांसें
आपको बता दें कि बीते दिनों गरियाबंद जिले में एक साथ 48 लाख रुपये के इनामी 9 खूंखार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। सरेंडर करने वालों में नक्सली संगठन के बड़े चेहरे कमांडर बलदेव और महिला DVC मेंबर अंजू भी शामिल थे। Chhattisgarh Naxal News सरकार ने सभी सक्रिय नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए 31 मार्च 2026 तक की डेडलाइन तय की है। इस अभियान के तहत सुरक्षबल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और अब लाल आतंक अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।
यह भी पढ़ें :
- Brazil President India Visit : अगले महीने भारत आएंगे राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, 6 महीने में तीसरी बार हुई मोदी-लूला की बात, ग्लोबल साउथ की बुलंद होगी आवाज
- Census 2027 Gazette Notification: अगले साल होने वाले जनगणना के सवाल तैयार.. सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, पढ़े क्या होंगे वो 33 प्रश्न..
- Insomnia Causes : इन आदतों की वजह से टूट रही है आपकी रात की नींद
- MP Weather Update : सावधान! ठंड अभी बाकी है, जनवरी के अंत में राजधानी में बूंदाबांदी का अलर्ट, जानें आपके शहर में कितना गिरेगा पारा?


Facebook


