Reported By: Devendra Mishra
,Dhamtari Crime
धमतरी। Dhamtari Crime: धमतरी में गणेश विसर्जन के दौरान देर रात सुखा नशा के आदि नशेड़ी युवकों की बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद के बीच तीसरे सनकी युवक ने कमलेश ध्रुव नामक युवक पर चाकुनुमा धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बताया गया कि, युवक के शरीर पर पांच जगह पर चोट के निशान मिले हैं। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
Dhamtari Crime: वहीं पुलिस की माने तो शहर के बनिया तलाब में गणेश विसर्जन किया जा रहा था। इसी दरमियान युवकों में विवाद हो हुआ। बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस पुलिस ने अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बहरहाल धमतरी शहर में आए दिन चाकूबाजी की घटना से शहरवासी दहशत में है वहीं पुलिस नशे के आदि युवकों पर लगाने में नाकाम साबित होती नजर आ रही है जिस वजह से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।