Dhamtari Jaundice Outbreak: छत्तीसगढ़ के इस गांव में पीलिया का कहर, गंदे पानी से दर्जनभर लोग बीमार, बच्चों की हालत नाज़ुक

छत्तीसगढ़ के इस गांव में पीलिया का कहर, गंदे पानी से दर्जनभर लोग बीमार...Dhamtari Jaundice Outbreak: Jaundice wreaks havoc in this village

Dhamtari Jaundice Outbreak | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • धमतरी जिले के रुद्री गांव में पीलिया का कहर
  • पीलिया से गांव में दर्जनभर लोग संक्रमित,
  • गंदा पानी बन रहा पीलिया बीमारी का कारण,

धमतरी: Dhamtari Jaundice Outbreak:  धमतरी शहर से सटे ग्राम पंचायत रुद्री में पीलिया ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। पिछले एक महीने से गांव में यह बीमारी लगातार फैल रही है। अब तक दर्जनभर से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमें सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर उपचार की व्यवस्था शुरू कर दी है।

Read More : Rewa Bribery News: ऊपर तक देना पड़ता है पैसा… इस काम के नाम पर मांगे 3000, कलेक्ट्रेट में बड़े बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए

Dhamtari Jaundice Outbreak:  ग्रामीणों के अनुसार गांव में बनी शुद्ध पेयजल आपूर्ति की टंकी के पास स्थित नाले में गंदगी जमा हो गई है जिससे गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इसी अशुद्ध पानी के सेवन से पीलिया फैलने की आशंका जताई जा रही है। गांव की एक महिला ने बताया कि अब लगभग हर घर में कोई न कोई सदस्य पीलिया से पीड़ित है।

Read More : Pendra News: छत्तीसगढ़ के इस गुरुकुल में चल क्या रहा है? टीचर लापता, बच्चों का भविष्य अंधेरे में, सामने आया चौंकाने वाला हाल

Dhamtari Jaundice Outbreak:  कुछ ग्रामीणों ने शासकीय अस्पतालों में इलाज करवाया है तो कुछ ने निजी अस्पतालों का सहारा लिया है बावजूद इसके बीमारी रुकने का नाम नहीं ले रही। एक के बाद एक घरों में संक्रमण फैलता जा रहा है जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Read More : CG Naxal News: शहीदी सप्ताह के बहाने नक्सल साजिश… बस्तर IG सुंदरराज बोले- नेतृत्व विहीन नक्सली अब कायराना हमलों पर उतरे, पुलिस हाई अलर्ट पर

Dhamtari Jaundice Outbreak:  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने गांव की पानी टंकी और घरों में पहुंचने वाले पानी का सैंपल लेकर लैब भेजा है। सैंपल की जांच रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि पानी में किसी प्रकार का बैक्टीरिया है या नहीं, जो बीमारी फैलने का मुख्य कारण हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को उबालकर पानी पीने की सलाह दी जा रही है। साथ ही स्वच्छता बनाए रखने और संक्रमित लोगों से दूरी बरतने की भी अपील की जा रही है।

 

ग्राम पंचायत रुद्री में पीलिया फैलने का कारण क्या है?

पीलिया फैलने का मुख्य कारण ग्राम में बनी पेयजल टंकी के पास जमा गंदगी और उससे घरों तक पहुंचने वाला अशुद्ध पानी माना जा रहा है।

पीलिया से बचाव के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

पानी को उबालकर पीना, स्वच्छता बनाए रखना और संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाए रखना पीलिया से बचाव के प्रमुख उपाय हैं।

पीलिया बीमारी के लक्षण क्या होते हैं?

पीलिया में त्वचा और आंखों का पीला पड़ना, बुखार, थकान, भूख में कमी, और पेट दर्द आम लक्षण हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने पीलिया की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए हैं?

स्वास्थ्य विभाग ने गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया है और पानी के सैंपल लेकर जांच करवा रहा है।

क्या पीलिया बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है?

हाँ, बच्चों में पीलिया जल्दी गंभीर रूप ले सकता है इसलिए समय पर इलाज और सावधानी बेहद जरूरी है।