Reported By: Devendra Mishra
,Dhamtari Jaundice Outbreak | Image Source | IBC24
धमतरी: Dhamtari Jaundice Outbreak: धमतरी शहर से सटे ग्राम पंचायत रुद्री में पीलिया ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। पिछले एक महीने से गांव में यह बीमारी लगातार फैल रही है। अब तक दर्जनभर से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमें सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर उपचार की व्यवस्था शुरू कर दी है।
Dhamtari Jaundice Outbreak: ग्रामीणों के अनुसार गांव में बनी शुद्ध पेयजल आपूर्ति की टंकी के पास स्थित नाले में गंदगी जमा हो गई है जिससे गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इसी अशुद्ध पानी के सेवन से पीलिया फैलने की आशंका जताई जा रही है। गांव की एक महिला ने बताया कि अब लगभग हर घर में कोई न कोई सदस्य पीलिया से पीड़ित है।
Dhamtari Jaundice Outbreak: कुछ ग्रामीणों ने शासकीय अस्पतालों में इलाज करवाया है तो कुछ ने निजी अस्पतालों का सहारा लिया है बावजूद इसके बीमारी रुकने का नाम नहीं ले रही। एक के बाद एक घरों में संक्रमण फैलता जा रहा है जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Dhamtari Jaundice Outbreak: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने गांव की पानी टंकी और घरों में पहुंचने वाले पानी का सैंपल लेकर लैब भेजा है। सैंपल की जांच रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि पानी में किसी प्रकार का बैक्टीरिया है या नहीं, जो बीमारी फैलने का मुख्य कारण हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को उबालकर पानी पीने की सलाह दी जा रही है। साथ ही स्वच्छता बनाए रखने और संक्रमित लोगों से दूरी बरतने की भी अपील की जा रही है।