Dhamtari News: SDOP ऑफिस के पास की चोरों ने कर दिया बड़ा खेल, अपराधियों में खत्म हो गया पुलिस का खौफ?

धमतरी जिले के कुरूद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक नहीं, बल्कि तीन दुकानों के ताले तोड़ डाले।

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 03:13 PM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 03:13 PM IST

DHAMTARI NEWS/ IMAGE SOURCE: ibc24

HIGHLIGHTS
  • धमतरी जिले के कुरूद शहर के सांधा चौक में चार नकाबपोश चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़े।
  • चोरी हुई एसडीओपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे।
  • मेडिकल स्टोर, प्रोविजन स्टोर और हार्डवेयर की दुकान से हजारों रुपए नगद और माल चोरी हुआ।

Dhamtari News: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक नहीं, बल्कि तीन दुकानों के ताले तोड़ डाले। वो भी एसडीओपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर। सीसीटीवी में जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसने पूरे शहर को दहला दिया है।

क्या है पूरा मामला ?

घटना कुरूद शहर के सांधा चौक की बताई जा रही है। जहां बीती रात करीब दो बजे चार नकाबपोश युवक पहुंचे और मेडिकल स्टोर, अमित प्रोविजन स्टोर और हार्डवेयर की दुकान के ताले तोड़कर अंदर घुस गए। सिर्फ कुछ ही मिनटों में चोरों ने हजारों रुपए नगद और माल चोरी कर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन पुलिस गश्त के बावजूद किसी को भनक तक नहीं लगी। अब सवाल यही है — जब एसडीओपी कार्यालय के आसपास ही चोरी हो रही है, तो बाकी शहर कितना सुरक्षित है?

व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश

इस घटना के बाद व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है। लोग कह रहे हैं कि शहर में पुलिस की गश्त सिर्फ दिखावे की रह गई है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कुरूद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल कुरूद में इस चोरी की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।क्योंकि जब अफसरों के ऑफिस के पास ही ताले टूट जाएं, तो आम जनता की सुरक्षा अपने आप समझी जा सकती है।

इन्हें भी पढ़ें :-

यह चोरी कहाँ हुई?

यह चोरी धमतरी जिले के कुरूद शहर के सांधा चौक इलाके में हुई।

कितनी दुकानों में चोरी हुई?

चोरों ने तीन दुकानों — मेडिकल स्टोर, अमित प्रोविजन स्टोर और हार्डवेयर की दुकान — में चोरी की।

चोरी की वारदात कब हुई?

यह घटना रात करीब 2 बजे हुई, जब चार नकाबपोश युवक दुकानें तोड़कर अंदर घुसे।