Dhamtari News: मंदिर में छोड़ गया निर्दयी बाप! दो दिन तक भूख-प्यास से तड़पती रहीं मासूम बच्चियां, पुजारी और पुलिस ने बचाई जान
मंदिर में छोड़ गया निर्दयी बाप...Dhamtari News: The cruel father left them in the temple! The innocent girls suffered from hunger and thirst
Dhamtari News | Image Source | IBC24
- धमतरी में इंसानियत शर्मसार,
- शराबी पिता ने दो मासूम बच्चियों को मंदिर में छोड़ा,
- पुलिस ने किया रेस्क्यू,
धमतरी: Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों को लावारिस हालत में मंदिर परिसर में छोड़ दिया और खुद मौके से फरार हो गया। यह घटना रुद्री थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध रुद्रेश्वर महादेव मंदिर की है।
Dhamtari News: स्थानीय श्रद्धालुओं और मंदिर के पुजारी ने जब दो मासूम बच्चियों को भूखे-प्यासे और असहाय हालत में मंदिर परिसर में घूमते देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रुद्री पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर सखी सेंटर भेज दिया गया जहाँ उन्हें सुरक्षित माहौल में रखा गया है।
Dhamtari News: प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियों की माँ ने दूसरी शादी कर ली है और पिता शराब की लत का शिकार है। अपनी नशे की आदतों और जिम्मेदारियों से भागते हुए उसने इन मासूमों को मंदिर के पास बेसहारा छोड़ दिया। दो दिन तक बच्चियां भूख-प्यास से तड़पती रहीं लेकिन पिता को उनके हालात पर तनिक भी दया नहीं आई।
Dhamtari News: पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग को सूचित किया। बच्चियों के पिता को भी बुलाकर सखी सेंटर में काउंसलिंग दी गई, लेकिन उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। ऐसे में दोनों बच्चियों को महिला एवं बाल विकास विभाग की देखरेख में सखी सेंटर में सुरक्षित रखा गया है।

Facebook



