Reported By: Devendra Mishra
,Dhamtari News/Image Source: IBC24
धमतरी: Dhamtari News: धमतरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पति-पत्नी के बीच बढ़ते अविश्वास और शक की बीमारी ने एक पत्नी की जान ले ली। दरअसल दोनों के बीच पिछले कुछ वर्षों से आपसी अविश्वास लगातार गहराता जा रहा था और आए दिन विवाद की स्थिति बनती थी। इसी मानसिक तनाव के बीच पत्नी ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
Dhamtari suicide case: मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बनियापारा वार्ड का है जहाँ मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से मजदूरी करने आए एक दंपति रह रहे थे। मृतका का नाम सुरेखा आहूजा बताया जा रहा है। पति-पत्नी दोनों जालमपुर वार्ड स्थित एक किराना भंडार में मजदूरी का कार्य करते थे और किराए के मकान में रह रहे थे। जानकारी के अनुसार दोनों का विवाह करीब दस वर्ष पूर्व हुआ था लेकिन पिछले दो वर्षों से उनके बीच शक की बीमारी ने गहरी जड़ें जमा ली थीं। पति-पत्नी एक-दूसरे पर लगातार अविश्वास जताते रहते थे जिससे तनाव और झगड़े की स्थिति अक्सर उत्पन्न होती थी।
Dhamtari News: इसी कड़ी में शुक्रवार को सुरेखा ने घर पर चुनरी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है।