Reported By: Devendra Mishra
,Dhamtari Nurse Death/Image Source: IBC24
धमतरी: Dhamtari News: ज़िले में एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतिका रायपुर के एमएमआई अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। घटना के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। कुरुद थाना क्षेत्र के ग्राम राखी निवासी 28 वर्षीय कुसुमलता साहू की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पेशे से नर्स कुसुमलता रायपुर स्थित एमएमआई अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत थी। Dhamtari Nurse Death
Dhamtari Nurse Death: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुसुमलता ने अज्ञात कारणों से ज़हरीले इंजेक्शन का उपयोग स्वयं पर कर लिया। इंजेक्शन लगते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए ज़िला अस्पताल धमतरी पहुंचाया। इंजेक्शन का असर इतना तेज़ था कि उसे बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
Read More : किरायेदार ने मकान मालकिन और बेटी का अश्लील वीडियो किया वायरल, ऐसे हुआ खुलासा की जानकर पुलिस भी रह गई दंग
Dhamtari Nurse Death: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुँचे। फ़िलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।