Reported By: Devendra Mishra
,Dhamtari News
धमतरी।Dhamtari Sarhad Vivad:धमतरी जिले के ग्राम बलियारा और बोड़रा गांव के बीच सरहद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बलियारा के ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम बोड़रा के लोगों ने बलपूर्वक उनके गांव के जमीन पर कब्जा कर लिया है जिससे दोनों गांव के बीच विवाद की स्थिति बन गई है। जिसके चलते बलियारा के ग्रामीण सरहद विवाद को जल्द सुलझाने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे हैं।
Dhamtari Sarhad Vivad: बलियारा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बोड़रा के साथ सालों से सरहद को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर प्रशासन की टीम ने दोनों गांव की मौजूदगी में 30 जनवरी को सीमांकन किया था और ग्रामीणों को प्रशासन ने उनका सरहद कहा तक है उसको बताया था, लेकिन ग्राम बोड़रा के ग्रामीण प्रशासन के द्वारा किए गए सीमांकन को ना मानते हुए सरहद से आगे बढ़कर बलियारा की जमीन पर कब्जा कर लिया है जिससे दोनों गांव के बीच तनाव की स्थिति है। बहरहाल प्रशासन का कहना है कि दोनों गांव के बीच का विवाद सुलझाया जायेगा।