Dhamtari news: शातिर तरीके से देशी शराब बेचने की फिराक में था आरोपी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

शातिर तरीके से देशी शराब बेचने की फिराक में था आरोपी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे Police arrested a person transporting 55 pauva desi liquor

  •  
  • Publish Date - April 15, 2023 / 01:18 PM IST,
    Updated On - April 15, 2023 / 01:20 PM IST

Police arrested a person transporting 55 pauva desi liquor

धमतरी। जिले के कुरूद पुलिस ने अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की गई है, वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति को 55 पौव्वा देशी शराब परिवहन करते पकडा है। बताया जा रहा है कि कुरूद पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी ग्राम चर्रा निवासी एक व्यक्ति अवैध रूप बेचने के लिए बडी मात्रा में शराब की परिवहन कर रहे हैं।

READ MORE: Online Satta Matka: IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे दी दबिश 

सूचना पर पुलिस पहुंची और घेराबंदी कर शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को पकडा। पुलिस ने बताया कि पकडे गए आरोपी मुकेश बंजारे के पास से 55 पौव्वा देशी शराब बरामद हुआ है, जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें