सारंगढ के परिसीमन को लेकर नहीं थम रही मुश्किलें, सरिया और बरमकेला क्षेत्र के लोग तैयार नहीं जाने को नए जिले में
सारंगढ के परिसीमन को लेकर नहीं थम रही मुश्किलें! difficulties of delimitation of Sarangarh are not stopping.
रायगढ़: difficulties of delimitation जिले से अलग होकर बने नए जिले सारंगढ के परिसीमन को लेकर मुश्किलें थम नहीं रही हैं। रायगढ़ जिले के सरिया और बरमकेला क्षेत्र के लोग नए जिले सारंगढ़ में जाने को तैयार नहीं हैं। दावा आपत्ति की सुनवाई के दौरान आपत्तियां दर्ज कराने के बाद अब ग्रामीणों ने क्रमिक आंदोलन शुरू कर दिया है।
difficulties of delimitation वहीं, भाजपा ने भी इस आंदोलन को समर्थन दिया है। ऐसे में सारंगढ के परिसीमन में पेंच आ गया है। नए जिले की घोषणा के बाद अब परिसीमन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरिया, बरमकेला के लोगों ने रायगढ में ही रहने की मांग को लेकर आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरिया, बरमकेला को पूर्व की तरह रायगढ़ जिले में ही रखा जाए।

Facebook



