CG Naxal News. Image source: IBC24 File
नारायणपुरः CG Naxal News: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, जिससे नक्सलियों में एक डर का माहौल बन गया है और सैकड़ों नक्सली सरेंडर कर रहे हैं इसी बीच अब नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आज 28 माओवादियों ने हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी नक्सली नारायणपर माड़ डिवीजन में सक्रिय थे। एक बस में सवार होकर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और IG के सामने आत्मसमर्पण किया।
CG Naxal News: बता दें कि एक दिन पहले ही सुकमा जिले में 15 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है। इनमें 5 महिला नक्सली भी शामिल है। इन 15 नक्सलियों पर कुल 48 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इन 15 नक्सलियों में से चार नक्सली बटालियन नंबर 1 के सक्रिय सदस्य थे। आत्म समर्पित नक्सलियों में 4 PPCM, 2 ACM, 3 PM समेत अन्य संगठन में सक्रिय थे। पुलिस के मुताबिक 4 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित थे। जबकि 2 नक्सली 5-5 लाख रुपए, 1 नक्सली पर 3, 1 पर 2 और 1 नक्सली पर 1 लाख रुपए का इनाम था।
नारायणपर माड़ डिवीजन के नक्सली आज करेंगे सरेंडर#naxal #bastar @ChhattisgarhCMO @vijaysharmacg @Rachana_Nitesh https://t.co/8g62NvHTaC
— IBC24 News (@IBC24News) November 25, 2025