बालोद जिले के मंगचुआ में मुर्गे की बलि देने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी
बालोद जिले के मंगचुआ में मुर्गे की बलि देने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद! Dispute between two parties over sacrificing chicken in balod
Dispute between two parties over sacrificing chicken जिले के तुएगोंदी में मंदिर में मुर्गी की बलि दिए जाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बात लाठी—डंडे और पत्थबारी तक आ पहुंची। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची, जिसके बाद हालात को काबू किया गया। वहीं, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
मुर्गी की बलि देने को लेकर हुआ विवाद
sacrificing chicken मिली जानकारी के अनुसार मामला बीते रविवार का है। दरअसल तुएगोंदी के जामड़ी पाठ पाटेश्वर धाम मंदिर में कुछ ग्रामीणों ने पूजा पाठ कर मुर्गी की बलि दी थी। इस बात की जानकारी जैसे ही हिंदू संगठन के लोगों को लगी वे दल-बल के साथ तुएगोंदी पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीण और हिंदू संगठन के बीच जमकर विवाद हुआ और पत्थरबाजी भी हुई।
डटे रहे कलेक्टर-आईजी
सूचना मिलने से मौके पर पहुंची कई घंटे तक गांव में तैनात रही। वहींं, पुलिस की टीम ने गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। पूरी स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर, दुर्ग रेंज के आईजी व पुलिस अधीक्षक बालोद डौण्डीलोहारा थाने मे घंटों जमे रहे और हालत का जायजा लेते रहे।

Facebook



