अक्षय तृतीया पर शुभ मानी जाती है सोने की खरीदी, इन 4 तरीकों से खरीद सकते हैं सोना, जानें सभी विकल्प

Akshaya Tritiya Gold Invest Process: सोने में निवेश के लिए डिजिटल गोल्ड भी एक माध्यम है, कई बैंक, मोबाइल वॉलेट और ब्रोकरेज कंपनियां एमएमटीसी-पीएएमपी या सेफगोल्ड के साथ टाइअप कर अपने ऐप के जरिए गोल्ड की बिक्री करती हैं। Buying gold is considered auspicious on Akshaya Tritiya, you can buy gold in these 4 ways

अक्षय तृतीया पर शुभ मानी जाती है सोने की खरीदी, इन 4 तरीकों से खरीद सकते हैं सोना, जानें सभी विकल्प

gold jwellry

Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: May 3, 2022 9:58 am IST

gold on Akshaya Tritiya : नई दिल्ली, 03 मई 2022। आज पूरे देश में ईद के साथ अक्षय तृतीया (akshaya tritiya) मनायी जा रही है। भारतीय परंपरा में आज के दिन सोना (Gold) खरीदना काफी शुभ माना जाता है, देश में निवेश के लिए सोना एक भरोसेमंद विकल्प होता है, वर्षों से लोग अपनी बचत को सोने में निवेश करते हैं, अगर आप अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदना चाह रहे हैं तो ये जरूरी नहीं कि ज्वेलरी ही खरीदें। और भी कई तरीके हैं…जानिए

1. गोल्ड ETF

अक्षय तृतीया के मौके पर ऑनलाइन गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में भी आप ​निवेश कर सकते हैं, इसके लिए आपके पास डीमैट अकाउंट (Demat Account) होना चाहिए, गोल्ड ईटीएफ या म्यूचुअल फंड में निवेश करने का फायदा यह है कि आप इनकी बड़ी आसानी से ऑनलाइन खरीदी-बिक्री कर सकते हैं। गोल्ड ETF एक इन्वेस्टमेंट फंड होता है, जिसकी शेयर बाजार (Share Market) में एक्सचेंजों पर शेयरों की तरह ही खरीद-फरोख्त होती है। इलेट्रॉनिक फॉर्म में होने की वजह से ये सुरक्षित होते हैं, यह फिजिकल गोल्ड के मुकाबले ज्यादा लिक्विड होता है, यानी इसकी खरीद-फरोख्त आसान होती है। इसमें कम से कम मात्रा में आप सोने में निवेश कर सकते हैं और मेकिंग चार्ज जैसा नुकसान नहीं होता, इसमें शुद्धता को लेकर भी किसी तरह की चिंता नहीं होती।

2. डिजिटल गोल्ड (Digital Gold)

सोने में निवेश के लिए डिजिटल गोल्ड भी एक जरिया है, कई बैंक, मोबाइल वॉलेट और ब्रोकरेज कंपनियां एमएमटीसी-पीएएमपी या सेफगोल्ड के साथ टाइअप कर अपने ऐप के जरिए गोल्ड की बिक्री करती हैं, इसके अलावा आप शेयर बाजार में कमोडिटी एक्सचेंज के तहत भी गोल्ड की खरीद-बिक्री कर सकते हैं।

 ⁠

3. गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold Mutual Fund)

गोल्ड फंड एक तरह का म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) होता है, इसके द्वारा भी आप घर में फिजिकली गोल्ड रखने की झंझट से बचते हुए सोने में निवेश कर सकते हैं, ऐसे ज्यादातर फंड गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में निवेश करते हैं, आप किसी बैंक में, किसी इनवेस्टमेंट एजेंट के पास जाकर या किसी म्यूचुअल फंड की वेबसाइट से ऑनलाइन इसकी खरीद कर सकते हैं।

4. फिजिकली गोल्ड

सबसे पुराना और आसान तरीका है, लोग निवेश के तौर पर सोने की ज्वेलरी (Gold Jewelry) या फिर सिक्के खरीदते हैं, आप किसी ज्वेलर्स के पास जाकर या फिर ऑलनाइन गोल्ड खरीद सकते हैं, कई कंपनियां घर तक ज्वेलरी पहुंचा देती हैं। ग्रामीण इलाकों में लोग आज भी सोने में निवेश के लिए ज्वेलरी ही सबसे ज्यादा सही मानते हैं। ज्वेलरी खरीदते वक्त मेकिंग चार्ज वसूला जाता है, और फिर जब कभी उसी ज्वेलरी को बेचने के लिए जाएंगे तो मेकिंग चार्ज माइनस कर दिया जाता है, जिससे ग्राहकों के लिए फिजिकली सोना खरीदना घाटे का सौदा साबित होता है।

read more: 4 शुभ संयोगों के साथ मनेगी अक्षय तृतीया, भोपाल में डेढ़ हजार से अधिक जोड़े बंधेंगे शादी के बंधन में

read more: 28 साल बाद पहली बार अपने घर में रात्रि विश्राम करेंगें सीएम योगी, स्वागत में ऐसे सज रहा पूरा गांव…देखें

read more: ईद से पहले जोधपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, झंडे-लाउडस्पीकर लगाने पर बवाल, लाठीचार्ज के बाद इंटरनेट सेवा बंद


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com