पर्यटन को बढ़ावा देने ‘घूमो बस्तर’ कार्यक्रम की शुरुआत, 300 रुपए में पर्यटकों को मिलेगी ये सुविधा
पर्यटन को बढ़ावा देने 'घूमो बस्तर' कार्यक्रम की शुरुआत! District Administration Starts 'Ghumo Bastar' for Increase Tourism
जगदलपुर: Starts ‘Ghumo Bastar’ for Increase Tourism बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को रियायती दर पर बस्तर के अलग-अलग पर्यटन स्थलों के भ्रमण की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जगदलपुर जिला प्रशासन की ओर से घूमो बस्तर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
Starts ‘Ghumo Bastar’ for Increase Tourism बता दें कि जिला प्रशासन ने घूमो बस्तर कार्यक्रम के तहत स्थानीय आदिवासी युवकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए ये कवायद की है। इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय युवा सिर्फ 300 रुपए में पर्यटकों को 10 से 12 घंटे के अंदर बस्तर के 7 पर्यटन स्थलों की सैर कराएंगे। पर्यटन स्थल तक ले जाने के लिए प्रशासन ने बंद पड़ी सिटी बसों को तैयार किया है। इन बसों में स्थानीय युवा गाइड के तौर पर पर्यटकों के साथ रहेंगे और पर्यटन स्थल की जानकारी देंगे। इतना ही नहीं भविष्य में लग्जरी बस सुविधा भी पर्यटकों को उपलब्ध कराई जाएगी।

Facebook



