दिव्यांग छात्र ने कलेक्टर से मांगी ऐसी मदद, जिसकी जिलेभर में हो रही जमकर तारीफ

Divyang student Dream: हौसले देख कलेक्टर ने कहा, छात्र के इस हौसले को जिला प्रशासन भी सलाम करता है और आगे भी उसकी पूरी मदद की जाएगी।

  •  
  • Publish Date - July 20, 2022 / 06:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

बलरामपुर। Divyang student Dream: आंखों में रोशनी नहीं तो क्या लेकिन उम्मीद है। कलेक्टर बनने की चाहत में बलरामपुर जिले में एक नेत्रहीन छात्र ने जनदर्शन से मदद मांगी है। इतना ही नहीं जिला प्रशासन की टीम ने भी न सिर्फ उसे पढ़ाई के लिए लैपटॉप दिया बल्कि उसे डीजी प्लेयर व स्मार्टफोन भी देकर उसके हौसले को आगे बढ़ाने की कोशिश की है।

‘इतने पैसे दे दो.. आपके बेटे की सरकारी नौकरी पक्की’, झांसा देकर युवकों ने की पिता से ठगी, अब पहुंचे सलाखों के पीछे 

बता दें कि छात्र का नाम मंजीत कुमार है और वह जन्म से ही नेत्रहीन है। मनजीत के पिता कृषक हैं, लेकिन उसमें पढ़ने की ललक है। इसलिए उसने बतौली में संचालित नेत्रहीन विद्यालय में 12वीं तक की पढ़ाई की और वर्तमान समय में दिल्ली में पीजीडीएवी कॉलेज में B.A फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। मनजीत ने 4 मई को जनदर्शन में आवेदन देते हुए जिला प्रशासन से मांग की थी कि वह पढ़ लिख कर कलेक्टर बनना चाहता है और इसके लिए उसे लैपटॉप डीजी प्लेयर और स्मार्टफोन की जरूरत है।

आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने कारण वह इसे खरीदने में असमर्थ है, छात्र के इस आवेदन पर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने तत्काल सुनवाई की और छात्र को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बुलाकर उसके पढ़ाई में लगने वाली सामग्री उसे देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। नेत्रहीन होने के बावजूद मनजीत को कलेक्टर बनने का सपना है। इस हौसले को देखते हुए कलेक्टर ने कहा कि छात्र के इस हौसले को जिला प्रशासन भी सलाम करता है और आगे भी उसकी पूरी मदद की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें