बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यहां पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के सभी 90 सीटों पर पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। आम लोगों और किसानों के लिए कार्य करेंगे। दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ को भी डेवलप करेंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 : मिलर के तूफान में उड़ा चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस तीन विकेट से जीता मैच
अविभाजित बिलासपुर जिले के लोरमी (अब मुंगेली जिले के अंतर्गत) जन्मे और पले-बढ़े और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य बने डॉ.संदीप पाठक के कंधे पर छत्तीसगढ़ में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी है। यही वजह से है कि पार्टी के पदाधिकारी बिलासपुर ही नहीं बल्कि, छत्तीसगढ़ में आप का अपना नेता के रूप में सामने ला रहे हैं।
read more: Wheat Export : गेहूं निर्यात की समीक्षा करेंगे Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan
आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की बुनियाद रखने की तैयारियां तेज कर दी हैं। बता दें कि AAP प्रदेश में अपना सदस्यता अभियान जोरों पर चला रही है। प्रदेश में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए पार्टी अधिक से अधिक लोगों को मेंबर बनाने में लगी हुई है।