Teacher Drunk Video Viral
This browser does not support the video element.
बिलासपुर: Teacher Drunk Video Viral IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। दरअसल, कल बुधवार को एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें एक शिक्षक स्कूल में शराब पीते नजर आ रहे थे। जिसके बाद डीईओं मामले की जांच की और बीईओ को एफआईआर कराने का निर्देश दिया। अब इस मामले में शराबखोर शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।
Teacher Drunk Video Viral मामला मस्तूरी विकासखंड के मचहा जनपद प्राथमिक शाला का है। दरअसल, यहां स्कूल संचालन के दौरान एक शिक्षक स्कूल में ही महिला प्रधानपाठक के सामने बैठकर पैग बनाया और शराब का सेवन किया। वीडियो सामने आने के बाद डीईओ ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया।
आपको बता दें कि शराबी टीचर का नाम संतोष केंवट है। वीडियो में शराबी शिक्षक संतोष केंवट ने कहा कि घर की टेंशन की वजह से स्कूल में शराब पी रहा हूंं, जो करना है कर ले। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।