Reported By: Akash rao madne
,Durg Murder News, image source: ibc24
दुर्ग: Durg Murder News, जिले के अंडा थाना क्षेत्र में बीती रात रुपए के लेनदेन को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अंडा गांव के 25 वर्षीय ओंकारेश्वर सिंह के साथ गांव के ही कुछ युवकों से पहले मामूली बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद, पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद अस्पताल ले जाने में देर होने से उसकी मौत हो गई।
दरअसल मृतक ने अजित ढीमर से दो हजार रुपए उधार ले रखा था। उसी रुपए की वापसी की मांग को लेकर आरोपियों ने कल रात मृतक के साथ बहस शुरू हुई। यह मामला इतना बिगड़ गया कि इन सभी ने मिलकर ओंकारेश्वर की जमकर पिटाई कर दी। विवाद के बाद मृतक अपने घर चला गया, जहां उसकी तबियत बिगड़ता देख उसे अस्पताल ले जाने 112 और 108 को फोन किया गया लेकिन कोई मदद नहीं मिल पाया।
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद रात 9.30 से 11.30 बजे तक पुलिस और एम्बुलेंस को काल करते रहे लेकिन कोई मदद ना मिल पाई। काफी देर बाद पुलिस की गाड़ी में अस्पताल ले जाया जा रहा था, रास्ते पर ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि समय पर इलाज मिल जाता तो बच्चे की मौत नहीं होती।
Durg Murder News, इस मामले को लेकर विजय अग्रवाल, SSP, दुर्ग ने बताया कि फिलहाल पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, तो वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसमें हत्या या फिर अन्य अपराध दर्ज किए जाएंगे। पुलिस ने पूछताछ और पोस्टमॉर्टम के बाद केस में जांच आगे बढ़ाने की बात कही है।
दुर्ग शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। 10 दिनों के भीतर यह 6 वीं हत्या है, जिसने शहरवासियों को दहशत में डाल दिया है। इसके पहले शंकर नगर क्षेत्र का है। दुर्ग शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध अब थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक दिन पहले हुए युवक की हत्या से शहर अभी उभरा भी नहीं था कि अब एक और हत्या की वारदात ने शहर को दहला दिया है। सिर्फ 10 दिनों में दुर्ग में 6 हत्याएं हो चुकी हैं।