Bhilai News: बदमाशों के हौसले हुए बुलंद, दिनदहाड़े लड़की की किडनैपिंग की कोशिश, इलाके में फैली दहशत
Bhilai News: बदमाशों के हौसले हुए बुलंद, दिनदहाड़े लड़की की किडनैपिंग की कोशिश, इलाके में फैली दहशत
Naxal Encounter News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- नेहरू नगर पार्क के पास लड़की को किडनैप करने की कोशिश
- 2 युवकों ने गाड़ी में लगाई थी नीली बत्ती, खुद को बताया पुलिस
- सुपेला पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया
भिलाई। Bhilai News: नेहरू नगर पार्क के पास एक लड़की को अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना तब हुई जब दो युवक उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे थे। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने अपनी गाड़ी पर नीली बत्ती लगाई हुई थी और खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे। संदेह तब बढ़ गया जब आसपास के लोगों ने देखा कि गाड़ी पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। जांच में सामने आया कि वाहन हाल ही में खरीदा गया था।
Bhilai News: घटना की जानकारी मिलते ही सुपेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनका मकसद क्या था और क्या उनके खिलाफ पहले भी कोई आपराधिक रिकॉर्ड है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और गाड़ी के कागजातों की भी पड़ताल की जा रही है।

Facebook



