Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Crime News | Image Source | IBC24
भिलाई: Bhilai Crime News: घरेलू विवाद ने उस समय गंभीर रूप ले लिया जब रामनगर निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में आकर पूरे घर को आग के हवाले कर दिया। यही नहीं आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर में रखे मोबाइल और वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के एक माह बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Bhilai Crime News: जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी पीड़िता ने वैशालीनगर थाने में अपने पति जगराखन मेश्राम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसकी गैरमौजूदगी में उसके पति ने घर के सभी सामानों, अलमारी में रखे कपड़ों और पलंग में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद आरोपी मोबाइल और गाड़ी लेकर अपने गांव भाग गया।
Bhilai Crime News: घटना के संबंध में सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने जानकारी दी कि आरोपी और उसकी पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था। विवाद के बाद आरोपी ने सुपेला स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा और उसे घर में छिड़ककर आग लगा दी। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी की जानकारी मुखबिर से मिलने पर पुलिस ने उसे जवाहर नगर कचरा पट्टी के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।