Bhilai Fraud Case: भिलाई में सामने आया 1 करोड़ 29 लाख रुपये की ठगी का मामला.. 6 आरोपी गिरफ्तार, जाने कैसे दिया वारदात को अंजाम..

  •  
  • Publish Date - April 1, 2024 / 05:49 PM IST,
    Updated On - April 1, 2024 / 05:49 PM IST

Bhilai Fraud Lstest Case

दुर्ग: प्रदेश के स्टील सिटी भिलाई में पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया हैं। (Bhilai Fraud Lstest Case) मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। उनके पास से कई एटीएम कार्ड समेत करीब 35 लाख का सामान जब्त किया गया हैं।

AAP MLA Rajinderpal Kaur Chhina: ‘बीजेपी में शामिल होने के लिए मुझे मिला 5 करोड़ का ऑफर…’, AAP विधायक ने दर्ज कराई FIR 

जानकारी के मुताबिक़ आरोपियों ने अलग-अलग लोगों से करीब 1 करोड़ 29 लाख रुपये की ठगी के वारदात को अंजाम दिया हैं। आरोपी अक्सर शेयर बाजार में निवेश करने वालों को अपने निशाने पर लेते थे। खासकर ऐसे लोग जिनके पास डीमेट अकाउंट मौजूद थे।

Deputy CM Arun Sao on Congress: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘भूपेश है तो भरोसा है’ के नारे पर ली चुटकी, जानें क्या कहा ऐसा कि मच गया सियासी बवाल… 

पुलिस ने बताया हैं कि आरोपियों ने गूगल प्ले स्टोर पर फर्जी एप अपलोड कर लिया था। वे लोगों को वेबसाइड में फर्जी डैशबोर्ड में फायदा दिखाकर झांसे में लेते थे। पीड़ित बड़ा फायदा देखकर आसानी से उनके झांसे में आ जाते थे। (Bhilai Fraud Lstest Case) इस तरह आरोपियों ने करीब अलग-अलग लोगों से 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी का ली थी। एसीसीयू और पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं। बहरहाल सभी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp