Bhilai Fraud Lstest Case
दुर्ग: प्रदेश के स्टील सिटी भिलाई में पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया हैं। (Bhilai Fraud Lstest Case) मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। उनके पास से कई एटीएम कार्ड समेत करीब 35 लाख का सामान जब्त किया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ आरोपियों ने अलग-अलग लोगों से करीब 1 करोड़ 29 लाख रुपये की ठगी के वारदात को अंजाम दिया हैं। आरोपी अक्सर शेयर बाजार में निवेश करने वालों को अपने निशाने पर लेते थे। खासकर ऐसे लोग जिनके पास डीमेट अकाउंट मौजूद थे।
पुलिस ने बताया हैं कि आरोपियों ने गूगल प्ले स्टोर पर फर्जी एप अपलोड कर लिया था। वे लोगों को वेबसाइड में फर्जी डैशबोर्ड में फायदा दिखाकर झांसे में लेते थे। पीड़ित बड़ा फायदा देखकर आसानी से उनके झांसे में आ जाते थे। (Bhilai Fraud Lstest Case) इस तरह आरोपियों ने करीब अलग-अलग लोगों से 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी का ली थी। एसीसीयू और पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं। बहरहाल सभी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही हैं।