भिलाई: Bhilai Road Accident: भिलाई में कल रात नेशनल हाईवे पर रखे बोल्डर से टकराकर चार युवक हादसे का शिकार हो गए। हालांकि ये चारों युवक काफी नशे में थे और एक ही बाइक पर सवार थे जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने 112 की टीम को बुलाया।
Read More : PRSU Exam News: बिना पेपर, बिना सूचना छात्र पहुंचे परीक्षा में.. रविशंकर यूनिवर्सिटी में लापरवाही से भड़के छात्रों ने किया जमकर हंगामा
Bhilai Road Accident: इसके बाद पुलिस और 112 की टीम घायलों को लेकर सुपेला अस्पताल पहुंची। वहां कुछ लोगों की गंभीर स्थिति देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। आपको बता दें कि नेशनल हाईवे पर बने सुपेला ओवर ब्रिज के शुरुआती छोर पर ही ये बोल्डर रखे हुए थे और ट्रैफिक पुलिस ने यहां बैरिकेडिंग भी लगाया था।
Read More : Lormi Murder Case Update: खेत में महिला की हत्या कर तालाब में नहा रहा था आरोपी, पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद किया गिरफ्तार, गांव में मचा हड़कंप
Bhilai Road Accident: नशे में धुत्त युवाओं को वह नजर नहीं आया और वे तेज रफ्तार के कारण बड़े बोल्डर से टकरा गए। बताया जा रहा है कि दिन में एक ट्रक का एक्सीडेंट हुआ था जिसकी वजह से डिवाइडर के लिए लगाए गए बोल्डर सड़क पर आ गए थे जिससे युवक रात में हादसे का शिकार हुए।
भिलाई में हुए "हादसे" की मुख्य वजह क्या थी?
हादसे की मुख्य वजह हाईवे पर रखे गए बड़े बोल्डर थे जो दिन में हुए ट्रक एक्सीडेंट के बाद डिवाइडर से सड़क पर आ गए थे। साथ ही, युवकों की तेज रफ्तार बाइक और नशे की हालत भी हादसे की बड़ी वजह रही।
क्या "हादसे" में घायल युवक शराब के नशे में थे?
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार सभी चार युवक शराब के नशे में थे और एक ही बाइक पर सवार थे।
"हादसे" में घायलों की हालत कैसी है?
घायलों को पहले सुपेला अस्पताल लाया गया था। जिनकी हालत गंभीर थी, उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
क्या सड़क पर "बोल्डर" रखने की सूचना ट्रैफिक पुलिस को थी?
हां, बोल्डर वहां दिन में हुए ट्रक हादसे के बाद रखे गए थे और ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेडिंग भी की थी, लेकिन युवकों की नशे की हालत और तेज रफ्तार की वजह से वे देख नहीं पाए।
क्या "112 टीम" ने समय पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया?
हां, स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सुपेला अस्पताल पहुंचाया गया।