Bhilai Road Accident: एक बाइक पर चार युवक, नशे में धुत… फिर हुआ ऐसा हादसा जिसने सबको चौंका दिया
एक बाइक पर चार युवक, नशे में धुत... फिर हुआ ऐसा हादसा जिसने सबको चौंका दिया...Bhilai Road Accident: Four youths on a bike, totally drunk
Bhilai Road Accident | Image Source | IBC24
- बोल्डर से टकराकर चार युवक हादसे का शिकार,
- बाइक पर सवार थे जिससे यह हादसा हुआ,
- हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने 112 की टीम को बुलाया,
भिलाई: Bhilai Road Accident: भिलाई में कल रात नेशनल हाईवे पर रखे बोल्डर से टकराकर चार युवक हादसे का शिकार हो गए। हालांकि ये चारों युवक काफी नशे में थे और एक ही बाइक पर सवार थे जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने 112 की टीम को बुलाया।
Bhilai Road Accident: इसके बाद पुलिस और 112 की टीम घायलों को लेकर सुपेला अस्पताल पहुंची। वहां कुछ लोगों की गंभीर स्थिति देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। आपको बता दें कि नेशनल हाईवे पर बने सुपेला ओवर ब्रिज के शुरुआती छोर पर ही ये बोल्डर रखे हुए थे और ट्रैफिक पुलिस ने यहां बैरिकेडिंग भी लगाया था।
Bhilai Road Accident: नशे में धुत्त युवाओं को वह नजर नहीं आया और वे तेज रफ्तार के कारण बड़े बोल्डर से टकरा गए। बताया जा रहा है कि दिन में एक ट्रक का एक्सीडेंट हुआ था जिसकी वजह से डिवाइडर के लिए लगाए गए बोल्डर सड़क पर आ गए थे जिससे युवक रात में हादसे का शिकार हुए।

Facebook



