Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Steel Plant Accident | Image Source | IBC24
भिलाई: Bhilai Steel Plant Accident: बीएसपी में फिर एक बार बड़ा हादसा हो गया। यहां कोक ओवन की बैटरी 5-6 की गैलरी नंबर 38 का स्ट्रक्चर गिर गया है। करीब 200 फीट ऊंचाई से स्ट्रक्चर जमीन पर आ गया तो वहां हडकंप मच गई। इधऱ घटना के तुरंत बाद पूरे पूरे एरिया को सील कर दिया गया और सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया गया ताकि मलबे के नीचे कोई दबा तो नहीं।
Bhilai Steel Plant Accident: हालांकि उसके नीचे किसी के भी होने की खबर नहीं है,लेकिन बीएसपी कर्मियों का कहना है कि अगर शिफ्ट चेंज होते वक्त यह स्ट्रक्चर गिरा होता तो कई लोग हादसे के शिकार हो सकते थे। इधर स्ट्रक्चर के गिरने के बाद प्रोडक्शन पूरी तरह से ठप हो गया है। कोक ओवन का प्रोडक्शन ठप होने की वजह से इसका असर हॉट मेटल पर भी पड़ना तय है। बताया जा रहा है कि भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन बैटरी नंबर-5 व 6 की गैलरी के नीचे से कर्मचारियों और अधिकारियों की आवाजाही होती है।
Read More : Girls Committed Suicide: इस चीज से तंग आकर दो युवतियों ने खाया ज़हर, एक की मौत, दूसरी अस्पताल में भर्ती
Bhilai Steel Plant Accident: बारिश की वजह से उस हादसे के समय कार्मिकों की आवाजाही नहीं थी।बता दें कि गैलेरी नंबर 38 से कोल टावर नंबर 3 को कोयला की सप्लाई की जाती है। काफी पुराना स्ट्रक्चर होने की वजह से आज अचानक यह भरभराकर गिर पड़ा।