Bhilai Water Bottle Insect: सील बंद पानी की बोतल से निकला कीड़ा, फैक्ट्री में फूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप

सील बंद पानी की बोतल से निकला कीड़ा, फैक्ट्री में फूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप..Bhilai Water Bottle Insect: Insect came

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 09:14 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 09:14 PM IST

Bhilai Water Bottle Insect | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • सील बंद बोतल में कीड़ा मिलने की शिकायत,
  • तुलसी ब्रांड पर उठे सवाल,
  • फूड सेफ्टी टीम की छापेमारी,

भिलाई: Bhilai Water Bottle Insect:  सील बंद बोतल में कीड़ा मिलने की शिकायत के बाद राज्य फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने उतई स्थित एक पानी की फैक्ट्री पर दबिश दी। यह फैक्ट्री राघव स्क्रीन वेंचर नामक कंपनी द्वारा संचालित है जहाँ “तुलसी ब्रांड के नाम से पानी का निर्माण किया जा रहा था।

Read More : Maoist Couple Surrender: 13 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया सरेंडर, 25 साल बाद छोड़ा हथियार, संगठन में संभालते थे ये जिम्मेदारियां, पुलिस के सामने खोले राज

Bhilai Water Bottle Insect:  विभाग ने फैक्ट्री के भीतर साफ-सफाई, पानी बनाने की प्रक्रिया सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच की। साथ ही पानी का सैंपल भी कलेक्ट किया गया जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जिस स्थान से सीलबंद बोतल में कीड़ा मिलने की शिकायत मिली थी वहां भी टीम जांच करेगी। इस मामले में फैक्ट्री संचालक का कहना है कि जिस बोतल में कीड़ा मिला है वह उनके द्वारा सप्लाई नहीं की गई थी। ऐसे में जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर बंद बोतल के भीतर कीड़ा किस तरह से पहुंचा।

Read More : Brother Killed Sister: छत्तीसगढ़ में भाई का दरिंदापन, बहन ने इस बात से किया मना… तो सनकी ने की खौफनाक वारदात, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

Bhilai Water Bottle Insect:  गौरतलब है कि तुलसी ब्रांड का पानी केवल दुर्ग जिले में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी सप्लाई किया जाता है। ऐसे में बोतलबंद पानी में कीड़ा मिलने की घटना जनता के स्वास्थ्य के साथ बड़ी लापरवाही मानी जा सकती है।

 

"तुलसी ब्रांड पानी में कीड़ा" किस जगह की घटना है?

यह घटना छत्तीसगढ़ के भिलाई क्षेत्र की है, जहां उतई स्थित राघव स्क्रीन वेंचर कंपनी की फैक्ट्री में तुलसी ब्रांड का पानी पैक किया जा रहा था।

क्या "तुलसी ब्रांड पानी में कीड़ा" की शिकायत की पुष्टि हो गई है?

अभी तक मामले की फॉरेंसिक जांच जारी है। फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा सैंपल कलेक्ट कर लैब भेजा गया है, रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

क्या "तुलसी ब्रांड का पानी" दुर्ग जिले के बाहर भी सप्लाई होता है?

हां, तुलसी ब्रांड का पानी दुर्ग समेत आसपास के जिलों में भी सप्लाई किया जाता है।

"तुलसी ब्रांड पानी में कीड़ा" की जिम्मेदारी किसकी बताई जा रही है?

फिलहाल फैक्ट्री संचालक का कहना है कि वह बोतल उनके द्वारा सप्लाई नहीं की गई थी। सत्यता जांच के बाद ही सामने आएगी।

क्या "तुलसी ब्रांड पानी में कीड़ा" मामला जनता के स्वास्थ्य के लिए खतरा है?

हां, यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो यह जनता के स्वास्थ्य के साथ गंभीर लापरवाही मानी जाएगी।