Home » Chhattisgarh » MP Baba did a big scandal with a woman from Chhattisgarh... Made this demand in the name of Shanti Puja, threatened to kill her if she did not fulfill it
CG News: एमपी के बाबा का छत्तीसगढ़ की महिला के साथ बड़ा कांड… शांति पूजा के नाम पर कर दी ये डिमांड, पूरी नहीं करने पर दी जान से मारने की धमकी
एमपी के बाबा का छत्तीसगढ़ की महिला के साथ बड़ा कांड... शांति पूजा के नाम पर कर दी ये डिमांड..CG News: MP's Baba did a big scandal with a woman
Publish Date - June 10, 2025 / 03:45 PM IST,
Updated On - June 10, 2025 / 03:45 PM IST
CG News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
भिलाई- रोहतक के सिद्ध बाबा ने की महिला से ठगी,
शांति पूजा के नाम पर की 36 लाख की ठगी,
बाबा ने पीड़िता की फ्लैट को भी दान करने की मांग की,
भिलाई: CG News: शहर में एक महिला के साथ कथित आध्यात्मिक गुरु द्वारा ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। हरियाणा के रोहतक निवासी एक स्वयंभू बाबा ने शांति पूजा कराने के नाम पर महिला से 36 लाख रुपये की ठगी कर ली। यही नहीं बाबा ने महिला पर दबाव बनाया कि वह अपना फ्लैट भी उसे दान कर दे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी बाबा ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
CG News: घटना भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र की है जहां पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। FIR के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुपेला पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए आरोपी बाबा को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया।
CG News: पुलिस के अनुसार आरोपी बाबा ने खुद को सिद्ध पुरुष बताकर महिला को झांसे में लिया और उसकी मानसिक स्थिति का फायदा उठाया। शांति और सुख-समृद्धि की बात कहकर उसने महिला से मोटी रकम ऐंठ ली। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी बाबा ने उसे मानसिक रूप से इतना प्रभावित कर दिया था कि वह उसका कहना मानने लगी थी। लेकिन जब बात फ्लैट दान करने तक पहुंची तब महिला को शक हुआ और उसने पुलिस की मदद ली। फिलहाल पुलिस आरोपी बाबा को भिलाई लाकर पूछताछ कर रही है। मामले में आगे की जांच जारी है