Reported By: Komal Dhanesar
,CG Nikay Chunav 2025 Voting LIVE: IBC24
भिलाई : CG Nikay Chunav 2025 Voting LIVE : कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने आज सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने घर में पूजा-अर्चना की और फिर मतदान किया। घर में परिजनों का आशीर्वाद लेकर वे पैदल ही मतदान केंद्र पहुंचीं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रेमलता साहू ने मतदान के बाद कहा, “मुझे जनता पर पूरा भरोसा है। पिछले 10 वर्षों से मैं पार्षद के रूप में जनता की सेवा कर रही हूं और इस बार भी जनता का आशीर्वाद मुझे जरूर मिलेगा।”
CG Nikay Chunav 2025 Voting LIVE : गौरतलब है कि प्रेमलता साहू के पति पोषण साहू भी पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा कि हम दोनों जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं और विकास की गति को बनाए रखने के लिए तत्पर रहेंगे। प्रेमलता साहू ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस की शहर सरकार ने जो विकास कार्य कराए हैं, उसे देखते हुए जनता एक बार फिर कांग्रेस को मौका देगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की नीतियां और विकास योजनाएं शहर को और आगे ले जाएंगी।
CG Nikay Chunav 2025 Voting LIVE : इस बार चुनाव में जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अब नजरें 15 फरवरी की मतगणना पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि जनता ने किसे अपना जनप्रतिनिधि चुना है।
No products found.
Last update on 2025-12-10 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API