चौकी के पास कपड़े देख हैरान हुए लोग, छोटे भाई ने बड़े भाई के साथ किया ऐसा काम, जानकर उड़ जाएंगे होश
Brother killed brother भाई ने अपने ही भाई को उतारा मौत के घाट, टोकी के पास शव मिलने से मचा हड़कंप, ऐसे पकड़ में आया आरोपी
Brother killed brother
Brother killed brother: भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई के खुर्सीपार निवासी अमरनाथ को अपने बड़े भाई कि नशे की आदत और नशे में माता-पिता को बुरा भला कहना इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, नंदनी थाना क्षेत्र के बोड़गांव और अरसनारा के बीच पिछले दिनों एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी।
Brother killed brother: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त खुर्सीपार शिवाजी नगर चौक निवासी राजेंद्र जंघेल के रूप में की। चौकी के पास से मिले कपड़े और कुछ कागज के आधार पर पुलिस ने पतासाजी की तो पता चला कि वह खुर्सीपार का रहने वाला है और आखिरी बार अपने भाई के साथ जामुल शराब भट्टी के पास देखा गया था।
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज के PM Modi की अगवानी करेंगे ये मंत्री, ‘Minister In Waiting’ की लिस्ट जारी
ये भी पढ़ें- चुनावी साल में प्रशासनिक फेरबदल, फिर हुए आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

Facebook



