Ram Ki Chithi
कोमल धनेसर, भिलाई।
Ram Ki Chithi: पूरा देश 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है। जब रामलला भव्य मंदिर में विराजेंगे लेकिन इससे पहले शहर भी राममय हो चुका है। हर कोई अलग-अलग तरीके से अपने आराध्य श्री राम तक अपने मन की बात पहुंचाने आतुर है। इसी कड़ी में शहर के बिल्डर मनोज राजपूत ने श्री राम तक अपने मन की बात पहुंचाने के लिए 13 जनवरी को भव्य कार्यक्रम रखा है। इस आयोजन में राम भक्त एक चिट्ठी श्री राम के नाम लिखकर कागज में अपने मन के भाव को बताएंगे और यह चिट्ठी अयोध्या तक पहुंचाई जाएगी।
Ram Ki Chithi: कार्यक्रम के आयोजक मनोज राजपूत ने बताया कि 13 जनवरी को पूरे प्रदेश भर के लिए 10 गाड़ियां दुर्ग के ग्रीन चौक से रवाना होगी और 21 जनवरी तक प्रदेश भर के जिलों से यह चिट्टियां एकत्रित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को भिलाई में भी एक भव्य कार्यक्रम होगा जिसमें लाखों दीप जलाकर श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह मनाया जाएगा। साथ में भव्य रंगोली भी होगी जिसमें श्री राम मंदिर की प्रतिकृति उकेरी जाएगी। उन्होंने बताएं कि 13 जनवरी को पूरे दुर्ग भिलाई को भगवामय किया जाएगा और इसके लिए उन्होंने हजारों भगवा ध्वज भी तैयार कर लिए हैं।