Durg News: बीच सड़क पर इन लोगों ने रोक दिया छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष का काफिला, करने लगे ऐसी डिमांड, कार्यकर्ताओं से हुई झड़प

Durg News: बीच सड़क पर इन लोगों ने रोक दिया छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष का काफिला, करने लगे ऐसी डिमांड, कार्यकर्ताओं से हुई झड़प

Durg News: बीच सड़क पर इन लोगों ने रोक दिया छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष का काफिला, करने लगे ऐसी डिमांड, कार्यकर्ताओं से हुई झड़प

Durg News/Image Source: IBC24


Reported By: Akash Rao,
Modified Date: November 24, 2025 / 05:44 pm IST
Published Date: November 24, 2025 5:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दुर्ग में जमीन कारोबारियों का प्रदर्शन
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला रोका गया
  • जमीन कारोबारियों के गुस्से का सामना

दुर्ग: Durg News:  छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के काफिले को रोक दिया गया। उन्हें जमीन कारोबारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। यह विरोध जमीन गाइडलाइन दर में वृद्धि के खिलाफ था। जमीन कारोबारियों ने पटेल चौक में इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रखी थी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला रोका (Durg BJP President Protest)

Durg News:  इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव दुर्ग में किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी जमीन कारोबारियों ने उनके काफिले को रोककर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन सहित भिलाई के भाजपा पदाधिकारी काफिले से नीचे उतरकर प्रदर्शनकारियों के साथ धक्कामुक्की करने लगे।

भाजपा नेता ने प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारा (Kiran Singh Dev Durg)

Durg News:  इसके बाद पुलिस ने बीचबचाव करते हुए सभी को अलग कर दिया। जानकारी के मुताबिक, एक भाजपा नेता ने प्रदर्शनकारी को थप्पड़ भी मारा, जिससे नाराज कारोबारियों ने इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी। इस मामले में जमीन कारोबारियों ने मीडिया के सामने आने से बचने की कोशिश की।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।