Female Sweepers Salary: महिला सफाईकर्मियों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन, पाई-पाई को मोहताज, अब स्वच्छता दीदियों ने किया ये बड़ा ऐलान
महिला सफाईकर्मियों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन...Female Sweepers Salary: Female sweepers have not received salary for three months
Female Sweepers Salary | Image Source | IBC24
- भिलाई में महिला सफाईकर्मियों का हंगामा,
- तीन महीने से वेतन न मिलने पर निगम में प्रदर्शन,
- महिलाओ ने सुपरवाइजर पर लगाया आरोप,
भिलाई : Bhilai News : भिलाई नगर निगम में काम करने वाली 100 से ज्यादा स्वच्छता दीदियों ने वेतन न मिलने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। महिला सफाईकर्मियों का कहना है कि उन्हें पिछले तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है जिससे वे भारी आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं। Female Sweepers Salary
सुपरवाइजर पर गंभीर आरोप
Female Sweepers Salary: महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब वेतन की मांग की जाती है, तो सुपरवाइजर उन्हें धमकाते हैं और यहां तक कि चप्पल से मारने तक की धमकी देते हैं। यह मामला गंभीर होने के कारण निगम प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। महिला सफाईकर्मियों की मांग हैं की तुरंत सभी बकाया वेतन का भुगतान किया जाए। सुपरवाइजर के खिलाफ उचित कार्रवाई हो और भविष्य में वेतन समय पर देने की गारंटी दी जाए।
निगम की आर्थिक तंगी और आयुक्त का बयान
Female Sweepers Salary: भिलाई नगर निगम वर्तमान में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इस पर आयुक्त ने कहा कि जल्द ही वेतन जारी करने की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन तीन महीने तक वेतन न मिलना सफाईकर्मियों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है।

Facebook



