छत्तीसगढ़ के इस जिले में मंडाराया लंपी वायरस का खतरा, अब तक सामने आ चुके है इतने मामले

In this district of Chhattisgarh, there is a danger of mandaraya lumpi virus, छत्तीसगढ़ के इस जिले में मंडाराया लंपी वायरस का खतरा

  •  
  • Publish Date - September 23, 2022 / 07:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

दुर्ग:  मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी लंपी वायरस ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। राज्य में बेस्ट पुलिस व्यवस्था के लिए जाने वाले दुर्ग में अब लंपी वायरस ने पैर पसारने शुरु कर दिए हैं। जानकारी के लिए बता दूं कि छत्तीसगढ़ में अब तक केस के मामले में बिलकुल नही के बराबर थे। लेकिन दुर्ग में चार गायों को संदिग्ध हालत में पाया गया है। जिसके बाद उनका सैम्पल जांच के लिए भेज दिया गया है। अगर पुस्टी हो जाती है। तो समझिए कि अब छत्तीसगढ़ में लंपी का कहर शुरु हो गया है।

Read More: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, प्रमोशन को लेकर सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला!

4 सैंपल में वाली गायों में से एक की मौत 

जिले में गौ पशु पालकों के लिए चिंता की बात है दुर्ग में लम्पि वायरस के संदिगद्ध पशु पाए गए है दुर्ग शहर में कुल 4 पशुओं के संदिग्गड पाए जाने पर सेंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजे गए है,फिलहाल इन चार पशुओं में से 1 की मौत अन्य बीमारी के कारण होना बताया जा रहा है वही 1 पशु पशुपालक ने घर पर रखा है वही अन्य 2 पशु आवारा पशु है जो इधर उधर भटक रहे है जिन्हें एहितयात के तौर पर सुरक्षित रखना तो था लेकिन ऐसा नही हो रहा है,फिलहाल पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा पशु पालकों को अलर्ट रहने कहा गया है जैसे ही कोई लक्षण दिखे तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को सूचना देने कहा गया है फिलहाल सेम्पल के रिपोर्ट आने के बाद ही लम्पि वायरस होने की पुश्टि हो पाएगी

Read More: Edible Oil Price : तेल के दामों में आई गिरावट, घटकर इतनी हुई कीमत, देखें आज का भाव