Reported By: Komal Dhanesar
,Lovers commit suicide in Bhilai | Image Credit0- IBC24 File
भिलाई: इस्पात नगरी भिलाई में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। (Lovers commit suicide in Bhilai) पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार की रात भिलाई के आकाशगंगा क्षेत्र में स्थित सुपेला रेलवे अंडर ब्रिज के पास प्रेमी जोड़े के शव पाए गए। दोनों ने आत्महत्या करने का इरादा रखते हुए गीतांजली एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी थी। रात के समय पुलिस की टीम 112 ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को मर्चुरी में भेजा।
मृतकों की पहचान राहुल सिंह और श्रेया फर्नांडिस के रूप में हुई है। राहुल सिंह सेक्टर 9 का निवासी था, जबकि श्रेया चरोदा की रहने वाली थी। दोनों मोबाइल सेगमेंट के क्षेत्र में काम करते थे और मोबाइल फाइनेंस से जुड़ी एक कंपनी में कार्यरत थे। उनके बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। (Lovers commit suicide in Bhilai)हालांकि, यह भी सामने आया है कि राहुल पहले से शादीशुदा था। कुछ दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर दोनों ने एक साथ आत्महत्या क्यों की?
इस दुखद घटना के बाद दोनों परिवार के सदस्य मीडिया से कुछ भी कहने से बच रहे हैं। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मृतक जोड़े के बीच क्या संबंध थे और उन्होंने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा।