Home » Chhattisgarh » Missing Miners Bhilai: Angry children picked up their bags and left for Nagpur, family members were inconsolable, returned home after two days when their money ran out
Missing Miners Bhilai: नाराज बच्चे बैग उठाकर निकल लिए नागपुर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पैसे खत्म होने पर दो दिन बाद लौटे घर
नाराज बच्चे बैग उठाकर निकल लिए नागपुर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...Missing Miners Bhilai: Angry children picked up their bags and left
Publish Date - June 19, 2025 / 06:05 PM IST,
Updated On - June 19, 2025 / 06:05 PM IST
Missing Miners Bhilai | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
कृष्णा नगर से 3 नाबालिग दोस्त के लापता होने का मामला
पढ़ाई को लेकर डांट पड़ने पर चले गए थे नागपुर
पैसे खत्म होने पर तीनों नाबालिक वापस लौटे
भिलाई : Missing Miners Bhilai: स्कूल खुलने के बाद भी स्कूल नहीं जाने पर परिजनों की डांट बच्चों को इतनी बुरी लगी कि वे डांट और स्कूल जाने से बचने के लिए घर से बिना बताए चले गए। यह तीनों पहले स्टेशन पहुंचे और ट्रेन में बैठकर नागपुर पहुंच गए लेकिन दो दिन में ही अपने पास के पैसे खत्म होने के बाद वे सीधे घर को लौट आए।
Missing Miners Bhilai: दरअसल तीन दिन पहले सुपेला थाने में तीन अलग-अलग परिजनों ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके नाबालिक बच्चे बिना बताए कही चले गए हैं। जिसके बाद सुपेला पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी खोज शुरू की। रिपोर्ट के बाद पुलिस लगातार उनकी खोज कर रही थी और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला।
Missing Miners Bhilai: इधर इन किशोरों के पास मोबाइल न होने से उनकी तलाश में दिक्कतें भी आ रही थी लेकिन राहत भरी बात यह रही कि आज ये तीनों नाबालिक घऱ् लौट आए। इधर परिजनों ने बच्चों के घऱ् लौटने की खबर पुलिस को दी। जिसके बाद सुपेला पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वे तीनों नागपुर घूमने चले गए थे।
"भिलाई नाबालिग लापता केस" में कितने बच्चे शामिल थे?
इस मामले में कुल तीन नाबालिग बच्चे शामिल थे जो स्कूल न जाने पर परिजनों की डांट से नाराज़ होकर घर से बिना बताए निकल गए थे।
"भिलाई नाबालिग लापता केस" में बच्चे कहाँ गए थे?
बच्चे रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन पकड़कर नागपुर चले गए थे। वहां दो दिन रहने के बाद पैसे खत्म होने पर वे स्वेच्छा से वापस घर लौट आए।
"भिलाई नाबालिग लापता केस" में पुलिस ने क्या कार्यवाही की?
सुपेला थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू की, जिसमें सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई। बच्चों के पास मोबाइल न होने के कारण खोज में दिक्कतें आईं।
क्या "भिलाई नाबालिग लापता केस" में बच्चों को किसी ने अगवा किया था?
नहीं, यह कोई अपहरण का मामला नहीं था। बच्चे स्वेच्छा से घूमने गए थे और खुद ही वापस लौटे।
"भिलाई नाबालिग लापता केस" से माता-पिता को क्या सीख मिलती है?
इस घटना से यह सीख मिलती है कि बच्चों से संवाद बनाए रखना, उनकी भावनाओं को समझना और अनुशासन के साथ स्नेहपूर्ण व्यवहार करना जरूरी है, ताकि वे ऐसी गलतियाँ न करें।