Security in Hospital: डॉक्टर साहब आप ठीक तो हैं ना…? रोज सभी अस्पतालों का दौरा कर स्टाफ की खैरियत पूछेगी पुलिस की टीम, SP ने जारी किया निर्देश
Security in Hospital: डॉक्टर साहब आप ठीक तो हैं ना...? रोज सभी अस्पतालों का दौरा कर खैरियत स्टाफ की खैरियत पूछेगी पुलिस की टीम
भिलाई: Security in Hospital कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना के बाद डॉक्टर और स्टाफ की सुरक्षा को लेकर प्रशासन हरकत में आ गई है। अस्तालों और स्टाफ की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब पुलिस की टीम रोजाना डॉक्टर और स्टाफ से उनकी खैरियत पूछेगी।
Security in Hospital SP जितेंद्र शुक्ला के निर्देश अनुसार अब संबंधित थाने की पेट्रोलिंग टीम रोजाना अपने क्षेत्र के अस्पताल का दौरा करेगी। इसके साथ ही पुलिस की टीम रोजाना अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ से खैरियत रिपोर्ट भरवाएगी। वहीं, जरा भी असुरक्षा महसूस होने पर पुलिस तत्काल एक्शन लेगी। ये फैसला सभी अस्पताल संचालकों और पुलिस अधिकारियों की बैठक में लिया गया है।
वहीं दूसरी ओर कोलकाता के बाद इंदौर के एम वाय अस्पताल में भी महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात एम वाय अस्पताल में ड्यूटी में तैनात महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी हुई है। बताया गया कि शराब के नशे में धुत अटेंडर ने देर रात महिला डॉक्टर के रूम का दरवाजा खटखटाया था। फिलहाल मामला सामने आने के बाद इंदौर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए आज अस्पताल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने का फैसला किया है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



