Reported By: Komal Dhanesar
,SAIL Foundation Day: Image Source-IBC24
भिलाई : SAIL Foundation Day भिलाई में स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के स्थापना दिवस के मौके पर जयंती स्टेडियम में ‘रन ऑफ सेल’ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में भिलाई के हजारों निवासियों ने भाग लिया, जिसमें 2,000 से ज्यादा धावक शामिल थे। इस आयोजन में बच्चों से लेकर 75 साल तक के बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
Read More: CG Hamar clinic : हमर क्लीनिक में साबित हो रहे शो-पीस, डॉक्टर न होने से लटका ताला, कैसे होगा इलाज?
SAIL Foundation Day इस दौड़ की शुरुआत बीएसपी के ईडी अंजनी कुमार ने सभी कैटेगिरी के धावकों को झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर डीजीएम, जीएम सहित ईडी ने भी दौड़ में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया ने जहां अपने उत्पादन के जरिए विश्व स्तर पर एक मानक स्थापित किया है, वहीं कोविड के दौरान देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति करके देश की सेवा भी की है। सभी ने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि वे एसएआईएल का हिस्सा हैं।