रामलला के दर्शन करने छत्तीसगढ़ से दूसरी आस्था ट्रेन रवाना, गाड़ी में ही यात्रियों के भोजन और नाश्ते का प्रबंध

Chhattisgarh for darshan of Ramlala: भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में रामलला के दर्शन की योजना का उल्लेख किया था। इसी कड़ी में आस्था स्पेशल ट्रेनों को अयोध्या दर्शन कराने के लिए रवाना किया जा रहा है। दुर्ग से आज दूसरी आस्था ट्रेन रवाना हुई है,

रामलला के दर्शन करने छत्तीसगढ़ से दूसरी आस्था ट्रेन रवाना, गाड़ी में ही यात्रियों के भोजन और नाश्ते का प्रबंध
Modified Date: February 7, 2024 / 02:24 pm IST
Published Date: February 7, 2024 2:24 pm IST

दुर्ग। रामलला के दर्शन के लिए आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आज दूसरी आस्था ट्रेन रवाना हुई। उससे पहले स्टेशन पूरा राममय हो गया। हाथों में ढोलक मंजीरे लिए जहां भजन का दौर चल रहा था, वहीं जय श्री राम के नारों से प्लेटफार्म भी गूंज उठा। इस बार आस्था स्पेशल ट्रेन में 20 विधानसभा के लिए अलग-अलग कोच बनाए गए हैं ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो।

read more: Gwalior News: SP ऑफिस पहुंचा किन्नर समाज, आप बीती बताते हुए लगाई मदद की गुहार, जानें क्या है मामला

बता दें कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में रामलला के दर्शन की योजना का उल्लेख किया था। इसी कड़ी में आस्था स्पेशल ट्रेनों को अयोध्या दर्शन कराने के लिए रवाना किया जा रहा है। दुर्ग से आज दूसरी आस्था ट्रेन रवाना हुई है, इसमें अलग अलग विधानसभा के यात्रियों की बैठक व्यवस्था के साथ ही हर कोच में भोजन नाश्ते की व्यवस्था भी अलग की गई है।

 ⁠

read more: Sarkari Yojana: बेटी के पैदा होते ही यहां शुरू करें निवेश, 21 की उम्र में मिलेंगे 70 लाख रुपए, जानिए कैसे

इसके पहले आज ही अपने भांचा के दर्शन करने पहली आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या गए छत्तीसगढ़ के हजारों रामभक्त रायपुर लौट आए हैं । विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से अयोध्या दर्शन के लिए ये सभी तीर्थ यात्री 4 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए थे । दो दिनों तक अयोध्या में अपने भांचा प्रभु रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य सभी को मिला । रायपुर पहुंचने पर सभी तीर्थ यात्रियों का विश्व हिंदू परिषद की ओर से स्वागत भी किया गया ।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com