Bhilai Crime News : शराब के नशे में टून्न होकर गौमाता के साथ ऐसा काम करता था युवक, भाई दूज के दिन तो कर दी हद पार, देखकर फटी रह गई लोगों की आखें

आदतन शराबी नंद कुमार भारती ने इस शर्मनाक करतूत को अंजाम​ दिया है पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है । फिलहाल पशु अत्याचार अधिनियम की धारा के तहत उस पर कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 02:50 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 02:54 PM IST

Bhilai Crime News

HIGHLIGHTS
  • घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम नंद कुमार भारती है ।
  • पहले भी गौवंश को मारने और डंडे से पीटने जैसी शर्मनाक घटनाओं में लिप्त रहा
  • पशु अत्याचार अधिनियम की धारा के तहत की जा रही कारवाही

Bhilai Crime News : तीन दिन पहले चाकू से हमला कर गाय की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। इस पूरे मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम नंद कुमार भारती है जो नशे का आदी है और इससे पहले भी वह गौवंश को मारने और डंडे से पीटने जैसी शर्मनाक घटनाओं में लिप्त रहा है।

क्या है पूरा मामला ?

Bhilai Crime News मामला भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र का है, जहां एक गाय खून से लथपथ मिली थी। मोके पर पहुंचे लोगों ने पाया कि गाय को किसी ने चाकू से बुरी तरह से गोद डाला था। गाय की हालत देखकर स्थानीय लोग गाय को लेकर थाने पहुंचे। यहां लोगों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने गाय को अस्पताल पहुंचा। यहां गाय की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पहले भी कर चुका है ऐसी  शर्मनाक करतूत

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई कि आदतन शराबी नंद कुमार भारती ने शर्मनाक करतूत को अंजाम​ दिया है। वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो नंद कुमार पहले भी गायों को मारने की हरकत कर चुका है। इससे पहले भी वह गौवंश को मारने और डंडे से पीटने जैसी शर्मनाक घटनाओं में लिप्त रहा है।

 

क्या बोले पुलिस अधिकारी ?

Bhilai Crime News पूरे मामले पर CSP सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि CCTV और अन्य इनपुट के आधार पर पुलिस आरोपी नंद कुमार भारती तक पहुंची। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया। फिलहाल पशु अत्याचार अधिनियम की धारा के तहत उस पर कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है ।

यहाँ भी पढ़ें :

भिलाई गाय हत्या मामले में आरोपी कौन है?

भिलाई गाय हत्या मामले में आरोपी का नाम नंद कुमार भारती है

भिलाई गाय हत्या मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पशु अत्याचार अधिनियम की धारा के तहत जेल भेज दिया है।

भिलाई गाय हत्या मामला कहाँ का है?

यह मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र, संतोषी पारा कैंप 2 का है।