Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Crime News
Bhilai Crime News : तीन दिन पहले चाकू से हमला कर गाय की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। इस पूरे मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम नंद कुमार भारती है जो नशे का आदी है और इससे पहले भी वह गौवंश को मारने और डंडे से पीटने जैसी शर्मनाक घटनाओं में लिप्त रहा है।
Bhilai Crime News मामला भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र का है, जहां एक गाय खून से लथपथ मिली थी। मोके पर पहुंचे लोगों ने पाया कि गाय को किसी ने चाकू से बुरी तरह से गोद डाला था। गाय की हालत देखकर स्थानीय लोग गाय को लेकर थाने पहुंचे। यहां लोगों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने गाय को अस्पताल पहुंचा। यहां गाय की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई कि आदतन शराबी नंद कुमार भारती ने शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया है। वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो नंद कुमार पहले भी गायों को मारने की हरकत कर चुका है। इससे पहले भी वह गौवंश को मारने और डंडे से पीटने जैसी शर्मनाक घटनाओं में लिप्त रहा है।
Bhilai Breaking News: गौवंशों की चाकू मारकर हत्या का मामला। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार#Bhilai #cgnews @CG_Police @Rashkagauri pic.twitter.com/T6E6fuZ9u0
— IBC24 News (@IBC24News) October 26, 2025
Bhilai Crime News पूरे मामले पर CSP सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि CCTV और अन्य इनपुट के आधार पर पुलिस आरोपी नंद कुमार भारती तक पहुंची। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया। फिलहाल पशु अत्याचार अधिनियम की धारा के तहत उस पर कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है ।