CBI Action in Chhattisgarh: रिश्वतखोर सेन्ट्रल GST के दोनों आरोपी अफसरों की बढ़ाई गई रिमांड.. दुर्ग के कॉस्टमेटिक कारोबारी से माँगी थी मोटी रकम
जानकारी के मुताबिक़ गिरफ्त में आये आरोपियों के द्वारा दुर्ग के कॉस्मैटिक कारोबारी लाल चंद अठवानी से 35 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। जब अठवानी ने 5 लाख रुपये की रिश्वत देने पर सहमति जताई, तो सीबीआई ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
Two Central GST officers arrested in Chhattisgarh || Image- The Print
Two Central GST officers arrested in Chhattisgarh: दुर्ग: बीते दिनों केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सेंट्रल जीएसटी के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इन अधिकारियों में सीजीएसटी के अधीक्षक भरत सिंह और विनय राय शामिल हैं। सीबीआई ने इन दोनों अधिकारियों को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।
अदालत ने इन दोनों अधिकारियों की पुलिस रिमांड की अवधि बढ़ाकर 10 फरवरी तक कर दी है। इस दौरान, सीबीआई इनसे पूछताछ करेगी।
माँगी थी रिशवत
Two Central GST officers arrested in Chhattisgarh : जानकारी के मुताबिक़ गिरफ्त में आये आरोपियों के द्वारा दुर्ग के कॉस्मैटिक कारोबारी लाल चंद अठवानी से 35 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। जब अठवानी ने 5 लाख रुपये की रिश्वत देने पर सहमति जताई, तो सीबीआई ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। सीबीआई अब इन अधिकारियों से पूछताछ कर रही है ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके और अन्य संभावित आरोपियों का पता लगाया जा सके।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



